शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर संचालित बेकरी की दुकान में मंगलवार की रात आग भड़क गई। जिसे दुकानदार ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद काबू में लिया गया। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट से होना बताया गया है।
बेकरी संचालक रविन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे कुछ लोगों ने घर पहुंचकर दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी थी। दुकान पर पहुंचकर देखा तो दुकान के भीतर आग भड़की हुई थी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बुझा लिया गया था। दुकान में आग लगने से दुकान में रखा खाने-पीने का सामान जल गया। इससे उन्हें करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बेकरी संचालक रविन्द्र सिंह का कहना कि दुकान के पीछे बिजली के खंबे में शॉर्ट सर्किट हुआ था। संभवता उसी से दुकान में आग भड़क गई।