शिवपुरी। चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित शिक्षक का निलंबन प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय भेजा गया है। सहायक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार 30 अप्रैल से 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोट डालने के लिए रूट बाई टीमें रवाना की गई।
जिसमें रूट क्रमांक 7 की टीम ग्राम लुहारी मतदान क्रमांक 271, कंजवाहा मतदान क्रमांक 252, तथा बामौरकलां मतदान क्रमांक 200 के पीठासीन अधिकारी भानु प्रकाश गुप्ता सहायक शिक्षक मतदान टीम में उपस्थित नहीं हुए। चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित होने पर शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया। साथ ही अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी के स्थान पर दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।