शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के सिंह निवास से हैं जहां सोमवार की सुबह घर के बाहर बैठे एक युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। युवक को मुश्किल परिजनों ने मधुमक्खियों के हमले से बचाया, लेकिन तब तक युवक के चेहरे व शरीर में सैंकड़ों डंक मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार अंकित रावत निवासी सिंह निवास ने बताया है कि उसके चाचा लल्लू रावत सुबह के समय घर के पास बैठे हुए थे तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।