बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे के बरोद रोड पर निवास करने वाली एक 26 साल की विवाहिता अपने 4 साल के बेटे और पति का सोता हुआ फरार हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मातादीन पुत्र विष्णु जाटव निवासी बरोद रोड थाना बैराड़ ने बताया कि उसकी पत्नी रीना जाटव शनिवार रविवार की रात में उसके 4 वर्षीय बच्चे और मुझे छोड़कर कहीं गायब हो गई। सुबह 5 बजे पति जब मैं जागा तो मेरी पत्नी रीना घर से गायब थी। पास पड़ोस एवं रिश्तेदारी में पता नहीं लगने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जिसमें। मातादीन ने बताया कि उसने रीना से 7 साल पहले लव मैरिज की थी और रीना पूर्व में भी दो तीन बार घर से इसी तरह गायब हो चुकी है।