कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना से मिल रही हैं जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं बताया जा रहा हैं कि नाबालिग अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थी जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके पुलिस ने उनकी शिकायत पर नाबालिग की खोज शुरू कर दी और नाबालिग को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग 17 अप्रैल 2024 को अपने घर से बिना बताए गायब हो गई,जिसकी रिपोर्ट परिजनों रन्नौद थाना में दर्ज की, जिसके बाद थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 105/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद पुलिस ने 21 अप्रैल को नाबालिग की खोज की, और उसने बताया कि मुझे अरविंद आदिवासी निवासी ग्राम बरबटपुरा थाना मायापुर अपने साथ जबरदस्ती ले गया। और मेरे साथ उसने गलत काम किया। जिस पर पुलिस ने धारा 376 भादवि एवं 5 एल/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। जिसके बाद पुलिस ने आज 28 अप्रैल 2024 को आरोपी अरविंद पुत्र संतोष आदिवासी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैं।
सराहनीय भूमिका -
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 584 गोरे सिंह जादौन, आर. 886 सिद्धनाथ गौड की सराहनीय भूमिका रही है।