बदरवास। गुना के आर्किटेक्ट इंजीनियर संजय कुशवाहा की हत्या के आरोपियों को बदरवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड मांगा था। इस दौरान पूछताछ में हत्यारोपियों द्वारा हत्या की वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली,वही पुलिस की पूछताछ में हथियार के विषय में जानकारी ली गई तो यह हथियार कोलारस के आदतन अपराधी विक्की जाट से खरीदा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुशवाह की हत्या करने वालों को पूछताछ के लिए पुलिस ने मंगलवार को पुलिस रिमांड पर न्यायालय से लिया था। आरोपी अभिषेक पुत्र मुकेश रघुवंशी निवासी उकावल, रामवतार उर्फ विवेक पुत्र बृजेश रघुवंशी निवासी बमुरिया आरोन, अभिषेक रघुवंशी पुत्र रामवीर रघुवंशी निवासी बमूरिया थाना आरोन से पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक अभिषेक रघुवंशी बमुरिया के घर से जब्त की गई। इसके अलावा रामअवतार से मृतक संजय कुशवाह के वोटरकार्ड, एटीएम, पैनकार्ड, जब्त किए। तीनों आरोपियों को बदरवास पुलिस ने 'बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां स जेल भेजा गया है।
घटना के बाद हर दिन करते थे पतारशी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे द्वारा प्रत्येक दिन बदरवास थाने की इर्द-गिर्द जाकर जानकारी ली जाती थी कि कहीं हमारा नाम तो नहीं आ रहा है। आरोपियों को जब यह पता चला कि उक्त घटना में 302 का मामला दर्ज हुआ, तो उसके बाद से ही वे डरे हुए थे। इसलिए बदरवास थाने के आसपास आकर वे लोगों की बातों को भी सुनते थे कि कहीं अपना नाम तो नहीं आ रहा।
आदतन अपराधी विक्की जाट से खरीदा था हथियार
इंजीनियर की हत्या गोली मार कर की गई थी बदरवा पुलिस ने हथियार के संबंध में पूछताछ की तो यह हथियार विक्की जाट से खरीदा जाना पाया हुआ। विक्की उर्फ विक्रम जाट 110 का आदतन अपराधी है। पुलिस ने आज विक्रम जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
यह जारी किया पुलिस ने प्रेस नोट
विक्रम जाट पुत्र हरीसिंह जाट निवासी जाट मोहल्ला कोलारस थाना कोलारस से घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल व राउण्ड 28000/- रूपये में खरीदना बताया था जिससे प्रकरण में धारा 25(1)क आर्म्स एक्ट इजाफा कर आज दिनांक 16.05.2024 को आरोपी विक्की उर्फ विक्रम जाट पुत्र हरीसिंह जाट उम्र 26 साल निवासी जाट मोहल्ला कोलारस थाना कोलारस को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा पिस्टल व राउण्ड बेचना स्वीकार किया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
आरोपी पर इतने अपराध पहले से है दर्ज
थाना कोलारस मे (1) अप.क्र.283/2012 धारा 452,323,506,34 भादवि, (2)अप.क्र. 153/2012 धारा 341,323,294,506,34 भादवि, (3) अप.क्र. 52/2014 धारा 341,323, 294, 506,34 भादवि, (4) अप.क्र.150/2014 धारा 323,294,506,34 भादवि, (5) अप.क्र. 465/2016 धारा 299,400,402 भादवि 11/13 MPDPK ACT, 25/27 आर्म्स एक्ट, (6) अप.क्र.136/2019 धारा 294,506, 34 भादवि, (7) अप.क्र.47/2020 धारा 327,452,294,323,506 भादवि, (8)अप.क्र.278/2022 धारा 323,294, 506, 34 भादवि, (9) अप.क्र.449/2022 धारा 147, 148, 149, 294, 323,427,506 भादवि, 3(1)द,3(1)ध, 3(2)(VA) एस.सी./एस.टी. एक्ट, (10) अप.क्र.08/2023 धारा 327,294,506,34 भादवि, थाना केंट जिला गुना मे- (1) अप.क्र. 579/2019 धारा 327,341,323,294,34 भादवि, (2) अप.क्र. 331/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि, थाना कोतवाली जिला गुना मे (1) अप.क्र. 577/2019 धारा 294,427,456,506 इजाफा 326 भादवि (2) अप.क्र. 742/2020 धारा 3(1)R, 3(1)S, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(VA) एस.सी./एस.टी.एक्ट, (3) अप.क्र. 273/2019 धारा 456,294,327, 323, 427, 506,34 भादवि पंजीबद्ध