पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में सोमवार-मंगलवार की रात चोरो ने तलैया मोहल्ले में एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर इस घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत केश चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पोहरी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
तलैया मोहल्ला के रहने वाले भरत जाटव ने बताया कि घर के सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। सुबह उठकर देखा तो घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर सामान बिखरा पड़ा था। चोर कमरे में रखी अलमारी और बक्से में से सोना का हार, चांदी की करधोनी, पायल और 35 हजार रुपए केश चोरी कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पोहरी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तलैया मोहल्ला के रहने वाले भरत जाटव ने बताया कि घर के सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। सुबह उठकर देखा तो घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर सामान बिखरा पड़ा था। चोर कमरे में रखी अलमारी और बक्से में से सोना का हार, चांदी की करधोनी, पायल और 35 हजार रुपए केश चोरी कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पोहरी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।