शिवपुरी। शिवपुरी शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के नए डीन डॉ. धर्मदास परमहंस होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 16 मई को ही आदेश जारी किया है। जिसमें तीन मेडिकल कॉलेज में डीन नियुक्त किए हैं।
डॉ. परमहंस ने बताया कि वह सर्जन हैं और दिल्ली व इंदौर में सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज विदिशा में मेडिकल सुपरिटेंडेंट हैं। नया दायित्व मिलने पर डॉ. परमहंस का कहना है कि मेडिकल आदि की प्रक्रिया पूरी होते हुए शिवपुरी में ज्वाइन करेंगे। बता दें कि डॉ देवेंद्र कुमार शाक्य का जीएमसी शिवपुरी में डीन के लिए आदेश हुआ था, लेकिन कैंसर बीमारी के चलते डॉ शाक्य ने शिवपुरी में ज्वाइनिंग ही नहीं दी। डॉक्टर धर्मदास एमबीबीएस और एमएस (सर्जरी) की डिग्री रखते हैं और एफ़एआईएस और एफ़एमएएस भी है।