शिवपुरी। शिवपुरी के रातोर रोड पर स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने इस समर कैंप में 10 दिन सभी एक्टिविटी का आनंद उठाया। साथ ही सभी बच्चों के माता-पिता ने स्कूल मैनेजमेंट से स्विमिंग क्लास को आगे बढ़ाने की मांग की है। इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन जून में स्विमिंग क्लास शुरू करेगा.
इस समर कैंप में लगभग 198 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें कुल 6 ग्रुप थे स्काई सर्फर, रिवर राइडर, नेचर नेविगेट, वाइल्ड रोवर डेजर्ट ड्रॉवर्स, पिंग पोंगर्स और इन बच्चों ने इन 10 दिनों में समर कैंप का बहुत लुफ्त उठाया जिसमें सभी बच्चों ने आर्चरी, हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, राइफल शूटिंग आदि को सीखा और इसके अलावा कुछ अन्य एक्टिविटी जैसे कि जोरबिंग रोलर ज़ोरबिंग फाइट होवरबोर्ड इन सभी का लुफ्त उठाया। स्कूल ने बच्चों के माता-पिता को आज स्कूल बुलाकर सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन करवाया तथा सभी बच्चों के माता-पिता ने मैनेजमेंट को स्विमिंग क्लासेस और आगे चलाने के लिए कहा और गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल बहुत ही जल्द जून में स्विमिंग क्लासेस चालू करेगा।
इस समर कैंप में लगभग 198 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें कुल 6 ग्रुप थे स्काई सर्फर, रिवर राइडर, नेचर नेविगेट, वाइल्ड रोवर डेजर्ट ड्रॉवर्स, पिंग पोंगर्स और इन बच्चों ने इन 10 दिनों में समर कैंप का बहुत लुफ्त उठाया जिसमें सभी बच्चों ने आर्चरी, हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, राइफल शूटिंग आदि को सीखा और इसके अलावा कुछ अन्य एक्टिविटी जैसे कि जोरबिंग रोलर ज़ोरबिंग फाइट होवरबोर्ड इन सभी का लुफ्त उठाया। स्कूल ने बच्चों के माता-पिता को आज स्कूल बुलाकर सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन करवाया तथा सभी बच्चों के माता-पिता ने मैनेजमेंट को स्विमिंग क्लासेस और आगे चलाने के लिए कहा और गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल बहुत ही जल्द जून में स्विमिंग क्लासेस चालू करेगा।