शिवपुरी। शिवपुरी लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक पटवारी को निलंबित किया गया है। एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोहरी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कमीशनिंग कार्य में बैराड़ के पटवारी राधामोहन धाकड़ की ड्यूटी लगाई गई थी।
बिना पूर्व अवकाश स्वीकृति के कमीशनिंग कार्य से अनुपस्थित रहने पर पटवारी धाकड़ को नोटिस जारी किया गया। परंतु पटवारी द्वारा निर्धारित समय बाद नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने और जवाब संतोषजनक न होने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन काल में पटवारी राधामोहन धाकड़ का मुख्यालय तहसील कार्यालय बैराड़ रहेगा।