कोलारस। कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर रामनगर टोल प्लाजा पर 50 साल के ट्रक ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जेब से ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बसई का निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर टोला प्लाजा के कर्मचारी धनंजय पुत्र श्रीनाथ सिंह ठाकुर निवासी अयोध्या ने कोलारस पुलिस थाने सूचना दी कि 6 मई की सुबह 5-6 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीबी 2680 के सामने व्यक्ति मृत पड़ा है। ड्राइविंग लाइसेंस निकाल की पहचान जगदीश पुत्र हीरालाल हजूरी नि जेब से नक री लई तहसील व जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि चालक को अचानक सीने में दर्द उठा तो ट्रक से नीचे उतर आया। पानी की बोतल व चप्पल साइड में रखकर ट्रक के आगे लेट गया। दिला का दौरा पड़ने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।