बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में कालामढ में रहने वाली एक मानसिक बीमार रूप से बीमार युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। बैराड़ के वार्ड 9 पावर हाउस के पास कालामढ़ निवासी संजय पुत्र नाथूराम परिहार ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत की है।
संजय परिहार का कहना है कि वह पल्लेदारी का काम करता है। बेटी ललिता मानसिक रूप से बीमार है। वह बिना विचारे चल देती है। उसका इलाज भी चल रहा है। 25 अप्रैल की सुबह 9 बजे परिवार के सदस्य बाहर थे। तभी नरवर के बाबाओं की करई निवासी छोटू परिहार आया और बच्ची को बहला फुसलाकर संग ले गया। नाथूराम का कहना है कि नातिन को बेचने या किसी तरह की अनहोनी की आशंका जताई।