पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में सड़क पर पडे एक युवक को किसी भारी वाहन ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर वाहन का पहिया चढ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में सड़क पर ही सो गया था।
इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में लगे सीसीटीवी के देखा। जिसमें युवक सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है इसके साथ ही कई वाहन सड़क से गुजर भी रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान झिरी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मोहन पुत्र शिवचरण धाकड़ के रूप में की है। मोहन शराब का शौकीन बताया गया है। माना जा रहा है कि मोहन ने रविवार की रात अधिक शराब पी ली थी। इसके बाद वह सड़क पर ही शराब के नशे में धुत्त होकर लेट गया। इसी दौरान रात के अंधरे में उसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विवेचना शुरू कर दी है।