शिवपुरी। शिवपुरी शहर में अवैध कॉलोनी अभी काटी का जा रही है,सोमवार को इन अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। शहर की मनियर बस्ती एंव सिंह निवास में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार व नपा सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी में बनाई जा रहीं सडक़ों को जेसीबी से खुदवा दिया। साथ ही तीन कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किए हैं।
शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा व नपा सीएमओ डॉ. केएस सगर अपने साथ अमले को लेकर मनियर में बन रही अमित सोनी पुत्र प्रेम नारायण सोनी निवासी शंकर कॉलोनी शिवपुरी की निर्माणाधीन कॉलोनी में पहुंचे, जहां पर बनाई जा रही सड़कों को जेसीबी से खुदवा दिया। इसी क्रम में अधिकारियों की यह टीम शिवपुरी शहर से लगे हुए ग्राम सिंह निवास में काटी जा रहीं महेश सिंह व सतेंद्र सिंह द्वारा काटी जा रही कॉलोनी में बनाई गई सडक़ों को खुदवा दिया।
एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त लोगों ने प्राइवेट जमीन के अलावा सरकारी जमीन पर भी कब्जा करके कॉलोनी काटने की तैयारी कर ली थी, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया है।
एसडीएम ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।