शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज मरीज के अटेंडर की जेब से मोबाइल और पैसा चोरी करके भाग रहे चोर को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की, साथ ही उसको सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार निवासी वनियारी की रहने वाली सुनीताबाई ने बताया कि मेरी बहू को डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल में रैफर किया गया था। जहां चोर ने मेरे बेटे की जेब में रखे मोबाइल और पैसे को लेकर भागने का प्रयास किया,लेकिन वहीं चोर को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की, जिसके बाद पब्लिक उसको सिटी कोतवाली लेकर पहुंची।