पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले खोड गाँव मे शनिवार की रात दो बाइको के आपस में टकराने की घटना में दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनो युवक आपस में मामा-भांजे थे,दोनो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था,जहां इलाज के दौरान इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मामा की मौत हो गई। वहीं भांजे की गंभीर हालात देखते हुए डॉक्टरों ने रात में भी जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक करैरा तहसील के कारोठा का रहने वाला जितेंद्र साहू शनिवार की रात अपने भांजे आकाश साहू के साथ बाइक पर सवार होकर खनियाधाना की ओर जा रहा था। इसी दौरान रात में खोड़ गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई थी।
दोनों बाइक की भिड़ंत के बाद जितेंद्र साहू और उसके भांजे आकाश साहू को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां जितेंद्र साहू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। या वहीं उसके भांजे आकाश साहू को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। शिवपुरी अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।