नरवर। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के नरवर थाना सीमा में आने वाले एक गांव में अपने बच्चो को वापस लेने के लिए एक युवक ने अपने साले की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्यारे युवक को उसके ससुराली अपने बच्चे से नहीं मिलने दे रहे थे। वह उनसे मिलने की कोशिश करता तो ससुराली बीच में आ जाते थे। नरवर थाने की मगरौनी चौकी में युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी की सीमा में आने वाले बधारी गांव का रहने वाला नेपाल आदिवासी शुक्रवार-शनिवार की रात घर के बाहर खुले में खटिया पर सो रहा था। इसी दौरान उसके बहनोई अमर सिंह ने गर्दन में कुल्हाड़ी मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक नेपाल की बहन सोमवती की शादी अमरसिंह से की थी। अमर सिंह और सोमवती की दो बेटियां व एक बेटा था, लेकिन बाद में अमरसिंह ने बहन सोमवती को अरविंद के संग बिठा दिया (एक तरह से शादी)। आरोपी बहनोई अमरसिंह अपने बच्चों को लेने के प्रयास में था, लेकिन बच्चों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। इसी बात से नाराज होकर अमरसिंह ने नेपाल आदिवासी की हत्या कर दी।