बैराड़। खबर पुलिस थाना बैराड़ से है जहां पर एक छोटे बच्चे की ईमानदारी ने एक मानवता की मिसाल कायम की है दरअसल मामला ये है कि वार्ड संख्या 12 के रहने वाले जद्दो खान के लड़के को रास्ते में पड़ा हुआ एक लेडिस बैग मिला जिसमें उसने खोल कर देखा।
तो कुछ पैसे और आधार कार्ड पैन कार्ड और कई दस्तावेज मौजूद थे पैसे और दस्तावेजों को देखकर बालक के मन में किसी भी प्रकार की कोई भी बेईमानी नहीं आई और वह उसे बैग को लेकर अपने पिता के पास जो की बैराड़ के ही बनारसी सेठ खरई वालों के यहां पर कार्यरत है उनके पास लेकर पहुंचा जहां पर बनारसी सेठ के द्वारा समझाइश देते हुए कहा गया की इस बैग को पुलिस थाने में जमा करवा दो जिससे पुलिस उसे उसके असली मालिक के पास पहुंचा देगी।