बैराड। बैराड़ थाना क्षेत्र के भौराना गाँव में एक पति अपनी बहन एवं पत्नी को घर पर छोड़कर पास के गांव पाड़रखेड़ा काम से गया था। जब लौट कर शाम को घर आया तो उसे घर पर अकेली बहन मिली वहीं उसकी पत्नी बिना कुछ बताए घर से गायब हो गई।
जानकारी के अनुसार ऊंची बरोद भौराना निवासी दशरथ पुत्र कमलू गोस्वामी ने पुलिस को दी दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी 4 वर्ष पूर्व सोनिया गोस्वामी से शादी हुई थी। सोमवार को सुबह दशरथ गोस्वामी पास के गांव पाडरखेड़ा काम से गया था। घर पर अपनी बहन आरती एवं पत्नी सोनिया को छोड़ गया था। जब शाम 5 बजे दशरथ लौटकर आया तो उसकी बहन आरती ने बताया कि भाभी सोनिया दोपहर से कहीं चली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।