शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान उपरांत ऐसी ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीनें जिनसे मतदान कराया गया है। इन्हे ए और बी कैटेगरी में रखा गया है। ये ईवीएम वीवीपैट मशीन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था हेतु फोर्स तैनात किया गया है। 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे तथा शाम 6 बजे तक अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में निरीक्षण किया जायेगा। स्ट्रॉन्ग रूम स्थल की निगरानी हेतु अभ्यर्थी अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त कर सकते है।