शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में मनियर तालाब के पास स्थित एक नीम के पेड़ पर शुक्रवार की सुबह एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। तालाब के पास से निकल रहे लोगों ने जब युवक को लटका देखा तो मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को पेड़ से उतारा और पीएम के लिए भेज कर इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान मनियर के रहने वाले 23 वर्षीय सचेंद्र पुत्र दिनेश पुरी गोस्वामी के रूप में की है। सचेंद्र का शव शुक्रवार की सुबह मनियर तालाब के पास नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला था। सचेंद्र पर पूर्व में मामले दर्ज है। सचेंद्र ने सुसाइड किया या फिर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर इस बात की पड़ताल कर रही है।