शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में आज से समर कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस समर कैंप में 178 बच्चों ने भाग लिया है,जिसमें 142 बच्चे 1 से 12वीं क्लास के है और 36 बच्चे कक्षा नर्सरी से यूकेजी क्लास तक के है। इस समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने उत्साह से भाग लिया स्विमिंग सहित शूटिंग का आनंद लिया। इस समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों में उत्साह देखने को मिला वही नई गतिविधि सीखने का मौका।
इन एक्टिविटी का लिया आनंद
शहर के रातौर रोड पर स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के आज के इस कैंप में बच्चों ने स्विमिंग, एडवेंचर, आर्चरी राइफल शूटिंग, आदि का भरपूर आनंद लिया। बच्चे इतने मनमोहक हुए कि उनका घर जाने का मन नहीं हुआ।
कल के केम्प में इन एक्टिविटी का बच्चे लेंगे आनंद
कल के कैंप में स्विमिंग, आर्चरी, घुड़सवारी के साथ जॉर्बिग रोलर पानी में चलाया जाएगा। इस समर कैंप में शिवपुरी शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया हैं।
इन एक्टिविटी का लिया आनंद
शहर के रातौर रोड पर स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के आज के इस कैंप में बच्चों ने स्विमिंग, एडवेंचर, आर्चरी राइफल शूटिंग, आदि का भरपूर आनंद लिया। बच्चे इतने मनमोहक हुए कि उनका घर जाने का मन नहीं हुआ।
कल के केम्प में इन एक्टिविटी का बच्चे लेंगे आनंद
कल के कैंप में स्विमिंग, आर्चरी, घुड़सवारी के साथ जॉर्बिग रोलर पानी में चलाया जाएगा। इस समर कैंप में शिवपुरी शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया हैं।