शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व दंपत्ति और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिन्हें इलाज के लिए पहले बैराड़ के स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे,लेकिन वहां से डॉक्टर ने उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम गिरवानी थाना गोवर्धन के रहने वाले गजेंद्र रावत ने बताया कि मैं अपनी पत्नी रेखा और पुत्र अरुण रावत के साथ बाइक से बैराड़ जा रहे थे इसी दौरान सूरी पुल के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली वाले ने बाइक में कट मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गया वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।