शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां बीते बुधवार को एक बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचा कि हमारे पड़ोसी की बहू किसी के साथ भाग गई और उन्होंने मुझ पर सक जताते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट धार धार हथियारों से की गई हैं और सिरसौद थाना पुलिस ने 324, 323, 294, 506, 34 भादवि धाआओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम करमाज खुर्द थाना सिरसौद के रहने वाले बाबूलाल कुशवाह पुत्र प्रभु कुशवाह ने बताया कि मैं 5 फरवरी 2024 को करीबन दोपहर के 12 बजे करमाजखुर्द कैला माता के मंदिर पर बैठा था तभी गांव के हल्के कुशवाह पुत्र पीतम कुशवाह धर्मेन्द्र कुशवाह छोटू पुत्रगण रामकिशन कुशवाह ओमप्रकाश पुत्र हरभजन कुशवाह निवासी करमाज खुर्द मेरे पास आये और बहू भगाने का झूठा आरोप लगाकर, मां बहन की गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों और लोहे के सरिए, फरसा, गुप्ता आदि से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे मेरा पैर कट गया व दो फरसा कंधे पर मारे व एक पेट में मारा। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।
तभी इसी बार उमेश कुशवाह निवासी नौहर कलां, हाकिम कुशवाह निवासी करमाज खुर्द आ गये थे जिन्होंने मुझे बचाया बरना वो लोग मुझे जान से मार देते और फिर यह दोनों मुझे उठाकर थाना सिरसौद लेकर गये। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण पुलिस वालों ने शीघ्र जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेज दिया। इसके बार मेरे बयान लिये गये। और साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। इसपर मुझे आपत्ति हैं क्योंकि उन लोगों ने मुझ पर जान लेवा हमला किया हैं। 326 व 307 बढ़ाई जानी है।