शिवपुरी| नरवर थाने की मगरौनी चौकी क्षेत्र के सिमिरिया गांव से लापता किशोर को पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा से बरामद कर लिया है। नोएडा में दवा फैक्ट्री में पैकिंग का काम करते मिला। पुलिस ने किशोर को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है। मगरौनी चौकी प्रभारी जूली तोमर ने बताया कि सिमिरिया गांव का 17 साल 10 माह का पवन पुत्र उदयभान सिंह रावत दो माह पहले लापता हो गया था। पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश कर रहे थे।
किशोर ने सिम बदल ली थी। साइबर सेल ने ईएमआई नंबर से किशोर की लोकेशन नोएडा में पता की। पुलिस टीम को पवन नोएडा में दवा फैक्ट्री में काम करते मिला। पूछताछ में पता चला कि मां किसी व्यक्ति के संग चली गई थी। कोर्ट से पवन उसके पिता को मिल गया था। लेकिन पवन का मां से लगाव था। मां भी नोएडा में रहती है। मां से कुछ दूरी पर 2 हजार रु. में किराए से कमरा भी ले लिया था। कभी कभी मां भी खाना खिला देती थी।