बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ ग्राम बीलपुरा निवासी एक छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले वह गांव आया हुआ था। छात्र 29 अप्रैल को कोटा जाने की बात कहकर घर से निकला लेकिन कोटा नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। छात्र के पिता ने बैराड़ थाने में केस दर्ज कराया।
अजय सिंह धाकड़ निवासी ग्राम बीलपुरा थाना बैराड़ ने पुलिस को बता कि उसका बड़ा लड़का सुरेंद्र धाकड़ उम्र 17 साल कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आया था और 29 अप्रैल को कोटा जाने की कहकर सुबह घर से निकल गया था। शाम को जब मैंने उसका फोन लगाया तो फोन बंद मिला। कोटा में उसके हॉस्टल में पता लगाया तो वह कोटा नहीं पहुंचा। जिसके बाद आसपास एवं रिश्तेदारों में पता किया तो वहां भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।