पोहरी। माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर तेंदुआ पोहरी क्षेत्र में पहुंच गया और उसने एक गाय का शिकार कर लिया,बताया जा रहा है कि शिवपुरी-श्योपुर रोड पर बीच सड़क पर तेंदुआ गाया का शिकार कर रहा था,इस कारण सडक के दोनो और वाहन चालक स्वत:ही रुक गए और एक कार चालक ने अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद कर लिया और वायरल कर दिया।
वीडियो पोहरी कस्बे से सटे हुए रौनक ढाबा के पास पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के कचरा घर के पास का बताया जा रहा है। चूंकि शिवपुरी-श्योपुर मार्ग कूनो नेशनल पार्क के जंगल से होकर गुजरता है। इसलिए इस मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देना अचरज की बात नहीं है। मंगलवार रात तेंदुए ने जंगल से निकलकर एक गाय का शिकार किया। हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि जिस स्थान पर तेंदुए ने शिकार किया वह आबादी क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर है। जिससे लोगों में भय का माहौल भी व्याप्त है।