शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के तारकेश्वरी कॉलोनी में एक घर में आज 47 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तारकेश्वरी कॉलोनी के योगी मोहल्ले कर रहने वाला 47 वर्षीय रामकुमार योगी पुत्र बलराम योगी शराब का शौकीन था जिसने शनिवार की रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
रामकुमार की लाश आज सुबह परिजनों को फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। रामकुमार ने फांसी किन कारणों के चलते की है। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग सकी है। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कराया है।