कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने लाश को पीएम भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद में अपनी प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर राजवीर उम्र 45 साल पुत्र जगदीश कुशवाह मूलतः जिला मुरैना का रहने वाला है,लेकिन कई वर्षो से शिवपुरी के रन्नौद में रहकर एक क्लीनिक पर प्रैक्टिस करता था। बुधवार की सुबह राजवीर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरविंद चौहान का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर अभी घर का ही विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है, बाकी परिजन के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।