SHIVPURI NEWS - जिलाबदर आरोपी को राज्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कलोथरा से है। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में आदतन अपराधियों जिला कलेक्टर के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। जिसे शिवपुरी एवं उसके आसपास के सीमावर्ती इलाकों से  06 माह के लिए जिला बदर किया गया था। आरोपी के द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करते हुए सुभाषपुरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

जानकारी के अनुसार जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी के आदेश प्र.क्रं./00/21/जिला बदर/24 दिनांक 12.04.2024 में पारित आरोपी सुघर सिंह पुत्र बंशीलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को शिवपुरी एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिले गुना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया , मुरैना  से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था ।

 जिसके तहत अनावेदक सुघर सिंह पुत्र बंशीलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को मुखबिर सूचना पर से ग्राम गुनाया के जंगल के पास रोड जाकर चेक किया तो अनावेदक सुघर सिंह धाकड़ उपस्थित मिला, जो आरोपी धारा 188 भादवि एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14, का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करता पाया गया  जो धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. का दण्डनीय पाया जाने से व वैध आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से धारा 188 भादवि का अपराध घटित पाया जाने से समक्ष पहचान आरोपी सुघर सिंह धाकड़ को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.90/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि० एवं धारा 188 भादवि कायम किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय को पेश किया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-
01.अपराध क्रमांक 61/2002 धारा 34(क) आबकारी एक्ट
02.अपराध क्रमांक 654/2015 धारा 406 भादवि
03.अपराध क्रमांक 22/2017 धारा 394,34 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट, 25,27 आर्म्स एक्ट,75,120बी भादवि
04.अपराध क्रमांक 122/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि 3(1)(द), 3(1)(ध),3(2)(va) एस सी एस टी एक्ट
05.अपराध क्रमांक 38/2024 धारा 294,323,506,34 भादवि
06.अपराध क्रमांक 90/2024 धारा 188 भादवि एवं 14, म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990
 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल,महेश दत्त शर्मा, अनिल कुमार,अभय सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा ,प्रशांत गुर्जर,पवन कुमार,ज्योति बरेठिया,प्रीति राठौर,दामोदर भार्गव,चालक सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही