शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक सास व बेटा शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी बहू ने मुझे प्रताड़ित करके रखा हैं वह कभी भी अपना हाथ काट लेती हैं और कभी भी उसका जीजा उसे हमारे घर से उठाकर अपने साथ ले जाता हैं प्रताड़ित सास ने बताया कि बहू हमारी जमीन बिचवाकर शहर में रहना चाहती हैं और मेरे बेटे को मुझसे अलग करवाना चाहती हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम दादोरे थाना सुरवाया की रहने वाले राजगणेश आदिवासी ने बताया कि आज मेरी पत्नी लक्ष्मी आदिवासी अपने जीजा के साथ मेरे घर से चली गई हैं। वह मुझे काफी परेशान करती हैं, वह चाहती हैं कि मैं अपनी पूरी जमीन बेचकर, उसके साथ शहर में रहने लगूं। और मेरे माता पिता को छोड़ दूंगा।
तथा उसने अपना हाथ काट लिया और उसके जीजा को बुलाकर उसके साथ चली गई और हमारी झूठी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। कि मेरा पति और मेरी सास मेरे साथ मारपीट करती हैं और मुझे परेशान करती हैं। पति राज गणेश ने बताया कि मैं मेरे मामा की गाड़ी उसके जीजा ने फोड दी और उनके साथ मारपीट भी की हैं।