शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज हीटवेव के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हीट-डे के थर्ड डे के दिन लोगों को सूर्य देव ने थर्ड डिग्री लगा दी,ऊपर से पश्चिम से चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगो को जलाकर रख दिया। धूप में निकलते ही स्किन जलने लगी थी। सोमवार को 46 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है वही न्यूनतम 32 डिग्री रहा है।
कुल मिलाकर आज हीट-डे के चौथे दिन के लिए मौसम विभाग ने चलने वाली गर्म हवाओं को कारण रेड अलर्ट जारी किया है। आमजन अपने आप को सूर्य की सीधी धूप से बचाए। शिवपुरी जिले में गर्म हवाओं की रफ्तार 16 से 32 किलोमीटर प्रति की रहेनी की संभावनाए है।
गर्मी का असर बिजली विभाग पर दिख रहा है। इसका असर कोलारस के बिजली फीडर पर देखने को मिला। यहां बिजली फीडर पर लगे PTR का टेम्परेचर मेंटेन करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने कूलर लगवाएं।