कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले अकाझिरी गांव में एक सनकी युवक ने गणेशजी की मूर्ति तोड़ दी। ग्रामीण पहुंचे तो मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी राम लखन (22) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी अकाझिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गढ़ी के मंदिर पर पूजा करता हूं। मंदिर में हनुमानजी, गणेशजी, भैरों बाबा, शंकर जी की मूर्ति स्थापित हैं।
16 मई की सुबह 8 बजे पूजा करके घर लौट आया। शाम 4:30 बजे लालू ओझा ने आकर बताया कि गांव के बच्चे प्रियांश व राज मंदिर पर खेल रहे थे। बच्चों ने बताया कि गढ़ी मंदिर में गणेशजी की मूर्ति भोला लोधी तोड़ रहा है। मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे तो भोला मूर्ति तोड़ते मिला। लोगों को देखकर भोला भाग गया।