शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना से मिल रही है। जहां बीती रात ग्वालियर की ओर से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा था। जिसमे 32 गोवंश को क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था। पुलिस के द्वारा देखा गया तो उसमें से 8 गोवंशों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को द्वारा चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी। ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ11GC7629 को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक के अंदर 32 गोवंश भर हुए थे। जिनमें से 8 गोवंशों की मौत हो चुकी थी। जीवित गोवंशों को फिलहाल सुभाषपुरा सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चार आरोपी बल्लू कुरैशी पुत्र सुल्तान कुरेशी 36 वर्ष निवासी कोसीकलां थाना मथुरा उ प्र शकील कुरैशी पुत्र चांद कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी कोसीकलां थाना मथुरा उप्र सलमान पुत्र हामिद कुरैशी उम्र 28 निवासी कोसीकलां थाना मथुरा उ प्र जाहिद पुत्र इब्राहिम कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम,गोवंश प्रतिषेध अधिनियम मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 429 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल,आरके सगर,अरविंद सगर,महेश दत्त शर्मा,अनिल कुमार,अभय सिंह,पवन कुमार,धर्मेन्द्र शर्मा,दामोदर भार्गव,अर्जुन सिंह,रामनिवास गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।