शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली थाना की सीमा में लगने वाले रेलवे स्टेशन से मिल रही है। जहां एक युवक आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल सहित रुपए भी जब्त किए है। आरोपी के खिलाफ सटटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी नोहरीकला बीते रात रेलवे स्टेशन के पास सनराइज हैदराबाद और केकेआर के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। कोतवाली पुलिस के सूचना पर मौके पर जाकर धर दबोचा। आरोपी के पास 53 हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सटटा एक्ट के तहत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।