पोहरी। पोहरी अनुभाग में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है जिसके चलते जलस्तर घटना शुरू हो गया है ऐसे में पहले 6 निजी बोरो से टैंकर संचालको को पानी मिलने लगा बावजूद इन दिनों केवल 3 बोरो से पानी मिल रहा है।
ऐसे में आज सेंचुरी के सामने टैंकर यूनियन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से टैंकरों की दरों में इजाफा किया है। जहां गुरुवार से पोहरी नगर में अब 400 की वजह 500 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से परिवहन किया जाएगा।
बता दे कि जल स्तर कम होने व डीजल.पेट्रोल के दामो में इजाफा होने के चलते पानी की दरों में इजाफा हुआ है जिसके चलते टैंकर की दरों में इजाफा किया जा रहा है। जहां बैठक में 15 टैंकर संचालक मौजूद रहे।