शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक 45 वर्षीय युवक मजदूरी करने दूसरे गांव जा रहा था तभी अचानक रास्ते में एक गाय बाइक के सामने आ गई और उसे बचाने के फेर में युवक की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह बाइक से घिसटते हुए नीचे गिर गया। युवक के यहां सिर में काफी चोट आई हैं और इसके साथ साथ उसके शरीर में भी काफी जगह चोटें आई हैं तभी एम्बुलेंस की मदद से युवक को शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार निवासी अमोला पिछोर के रहने वाले अरविंद ने बताया कि मेरे चाचा लालाराम पाल पुत्र भावसिंह पाल निवासी अमोला आज सुबह 9 बजे मजदूरी करने दूसरे गांव जा रहे थे तभी रास्ते में सिरसौद चौराहे 1 नंबर कॉलोनी पर एक गाय मोटरसाइकिल के सामने आ गई और उसे बचाने के फेर में मेरे चाचा घिसटते हुए रोड पर जा गिरे।
जिससे उनके सिर में काफी गंभीर चोट आई हैं और इसके साथ ही एक हाथ फैक्चर भी हो गया है और भी कई जगह उनके यहां चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें वहां से तुरंत ही एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी हैं।