शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां रविवार को एक सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में ऑटो में बैठी 4 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए पहले बैराड़ उसके बाद जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां से उनकी गंभीर हालत के चलते तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना बैराड़ तालाब के नीचे सूरी पुल पर हुई हैं। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। वह तो गनीमत रही कि ऑटो पुल से नीचे नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऑटो में सवार सभी लोग बैराड़ से बाजार कर ककरौआ गांव जा रहे थे।