शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के बसई गांव में अचानक से पानी की टंकी फटने के बाद टंकी के मलबे के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। गौरतलब है कि घटना के बाद परिजन तत्काल महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोसित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी की मुताबिक, बसई गांव की रहने वाली 31 वर्षीय रचना रावत पत्नी अवधेश रावत आज पाने घर के पास बनी पानी की टंकी पर कपड़े धोने गई थी। इसी दौरान पांच फीट ऊंची बनी पानी की टंकी अचानक फट गई। जिससे टंकी के मलबे के नीचे रचना दब गई।
जिसे निकालकर कर परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। बता दें कि महिला एक मासूम बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद परिजन सहम उठे हैं।