बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा के स्थित एक गाँव में रहने वाली एक विवाहिता अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है,अब परेशान पति अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर थाने में लेकर शिकायत करने बदरवास थाने पहुचा।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना सीमा में आने वाले गीतखेडी गाँव में रहने वाली विवाहिता अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर घर से गायब हो गई। विवाहिता का एक चार साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। पुलिस ने महिला के पति अभय सिंह की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
इनका कहना है
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही उक्त महिला को दस्तयाब कर उसके बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
रवि चौहान,थाना प्रभारी बदरवास