करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा मे आने वाले सिल्लारपुर तिराहे पर सोमवार की रात 10 बजे एक बाइक को किसी वाहन ने उडा दिया। बाइक पर दो युवक सवार थे,एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरे युवक की मौत इलाज करते समय हो गई। एक युवक का करैरा में पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं दूसरे का शिवपुरी में पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया गया है कि दोनों बाइक सवार दोस्त थे और नशे में बाइक चला रहे थे।
जानकारी पिछोर थाना क्षेत्र के गूगरी गांव के रहने वाले अभिषेक पाल और रितेश लोधी दोनों दोस्त बाइक (MP33MX1207) से अपने किसी परिचित के यहां आयोजित दस्टोन में शामिल होने के लिए निकले थे।इसी दौरान रात 10 बजे के सिल्लारपुर तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।