कोलारस। शिवपुरी जिले कोलारस अनुविभाग के लुकवासा की अनाज मंडी के सामने सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े बाइक पर सवार तीन भाईयो को डंपर ने कुचल दिया। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई वही दो भाई घायल हुए है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर
जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार ग्राम बढ़ेरा के रहने वाले तीन चचेरे भाई भागीरथ
उम्र 40 साल पुत्र चंपालाल जाटव, मोहन लाल उम्र 45 साल पुत्र खेरू जाटव और प्रकाश उम्र 28 साल पुत्र रंगी लाल जाटव अपने गांव से छोटी घुरवार रिश्तेदारी में आयोजित धार्मिक आयोजन के भंडारे में शामिल होने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
इसी दौरान तीनों भाई लुकवासा कस्बे की क्रासिंग पर गिट्टी से भरे डंपर को आता देख रुक गए थे। इसी दौरान एक वाहन को बचाने के फेर में डंपर ने बाइक चालक भागीरथ जाटव अपनी चपेट में ले लिया जिसे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं। वही उसके दोनों भाई मोहन लाल और प्रकाश की जान बाल बाल बच गई। वही डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया।