बमौरकलां। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां कस्बे में 22 साल की विवाहिता ने बच्चा नहीं दिया तो फांसी लगा ली। लेकिन समय रहते उतार लेने से जान बच गई। जानकारी के मुताबिक ममता उम्र 22 साल पत्नी अनिल कोली ने शनिवार की सुबह घर पर फांसी लगा ली, लेकिन ससुराल वालों ने देख लिया और फंदे से उतार लिया। ममता को सीधे खनियाधाना अस्पताल भर्ती कराया।
पूछताछ में पता चला है कि ग्वालियर की रहने वाली ममता ने बामौरकलां के अनिल कोली से लव मैरिज की है। अनिल पैर से हल्का दिव्यांग भी है। ममता मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन पति अनिल ने बच्चे को ले लिया और ममता को नहीं दे रहा था। इसी बात से ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।