बैराड। खबर बैराड तहसील क्षेत्र की है जहा एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देशन में अबैध उत्खनन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैराड तहसीलदार दृगपाल सिह बैश ने उत्खनन करते हुए 2 ट्रेक्टर ट्रोली पकड़े है साथ ही रेता का परिवहन कर रहे ओवरलोड 2 डंपरों को पकड़ा है जिन्हें सुपुर्दगी के तौर पर गोवर्धन थाने में रखवा दिया है।
बता दे कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले भर में अबैध उत्खनन को लेकर खनिज,राजस्व व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बैराड तहसीलदार दृगपाल सिंह बैश ने अबैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की है जिससे माफियो में हड़कंप मच गया है।