शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा का मतदान के अब 12 घंटे शेष है प्रशासन इस समय चुनावी मोड में है और शांतिपूर्वक लोकतंत्र के इस यज्ञ को संपन्न कराने जुटा हुआ है। 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है और आज मतदाता दल भी अपना अपना सामान लेकर अपने-अपने बूथों को रवाना हो चुके है।
जिले में 1488 मतदान दल
मतदान कराने के लिए जिले में कुल 1488 मतदान केन्द्र बनाए गए जिसमें शिवपुरी में 294 करैरा में 310 पोहरी 299 पिछोर में 297 और कोलारस में 288 मतदान केन्द्र बनाए गए इन सभी स्थानों मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।
जिले में 1647 मतदान दल कराएंगे मतदान
आज शासकीय पीजी कॉलेज से 1647 मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया मतदान दल सुबह से सामग्री लेकर अपने मतदान केन्द्र की ओर पहुंचेंगे और 7 मई को मतदान संपन्न करांएगे। जिले में 1647 मतदान दल गठित किए गए है। महिला प्रबंधकीय 154 बूथ है। और पांच दिव्यांग बूथ बनाए गए है। 70 माइक्रो आब्जर्वर और 167 सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए है।
गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना में शिवपुरी जिले की तीनों विधानसभा शिवपुरी,पिछोर,और कोलारस शामिल है। जबकि बमोरी और गुना विधानसभा और अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा अशोकनगर,चंदेरी और मुंगावली शामिल है।
इन 07 विधानसभा में लगभग 18 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। शिवपुरी में कुल 262244 मतदाता,पिछोर में 269444 कोलारस में 254721 और गुना में 238687,बमोरी में 227933 मतदाता है। अशोकनगर जिले की विधानसभा चंदेरी में 199558,मुंगावली में 216559 और अशोकनगर विधानसभा में 220405 कुल मतदाता सहित 18 लाख 89 हजार 551 मतदाता है। जिसमें से 983889 पुरुष 905614 महिला मतदाता और 48 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाता है।
330 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 1320 स्शस्त्रत जवानों रहेंगे तैनात
जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए हैं। जिले में 330 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 1320 सशस्त्रत्त् जवानों की मौजूदगी में मतदान होगा। वहीं पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका के चलते 131 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है।
1488 स्पेशल पुलिस अफसर रहेंगे तैनात
प्रत्येक संवेदनशील केंद्र पर अर्धसैनिक बल का हाफ सेक्शन यानि 4 सशस्त्र जवान व 1 पुलिस जवान तैनात रहेगा। 330 केंद्रों पर 1320 सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 3 हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 1488 स्पेशल पुलिस अफसर चुनाव में तैनात रहेंगे। त्वरित कार्रवाई के लिए 9 जोनल मोबाइल व 167 पुलिस सेक्टर मोबाइल भी चलेंगी।
विधानसभा संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र
करैरा 65 02
पोहरी 71 05
शिवपुरी 65 00
पिछोर 90 19
कोलारस 39 02