शिवपुरी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सर्जरी हेतु परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन दूसरे दिन 14 श्रवण बाधितों के सर्जरी हेतु चयन के साथ संपन्न हुआ। दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ दीवान अरविंद लाल द्वारा किया गया तथा अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि श्रवण बाधितों के उपचार हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा यह तीसरे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें जन्मजात गूंगे बहरे बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सर्जरी हेतु साठे छह लाख रुपए की सहायता राशि प्रदाय की जाएगी तथा ऐसे बच्चे जो कान में सर आने के कारण श्रवण बाधिता का शिकार हैं उन्हें पैतीस हजार रुपए स्वीकृत किए जावेंगे।
रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन दीवान अरविंद लाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। मौसम में बेहद तेज तापमान होने के बावजूद सुबह 9 बजे से ही हितग्राहियों की जमावट होना शुरू हो गई थी। शिविर में शिवपुरी जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी हितग्राही पहुंचे ।
कई हितग्राहियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मोबाइल हेल्थ टीम के चिकित्सक अपने साथ वाहनों से लेकर पहुंचे। कुल 25 हितग्राहियों के पंजीयन किए गए जिनमें से 7 जन्मजात गूंगे बहरे बच्चों का सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया वहीं 7 कान में मवाद आने वाले बच्चों को सर्जरी के उपयुक्त पाया गया। लगभग 5 बच्चों को गूंगे बहरे होने के बावजूद 5 वर्ष से अधिक आयु हो जाने के कारण सर्जरी की स्वीकृति नहीं दी जा सकेगी। शेष को फालोअप पर रखा गया है। आज मरीजों और, चिकित्सा स्टाफ का संपूर्ण भोजन, रेड क्रॉस कार्यकारिणी के सदस्य लवलेश जैन चीनू की ओर से उपलब्ध कराया गया।
शिविर में दीवान अरविंद लाल, आलोक एम इन्दौरिया, समीर गांधी, डाॅ भगवत बंसल, रवि गोयल, लवलेश जैन चीनू, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, नमन बिरमानी, राहुल गोयल, हनी हरियाणी, राम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक अखिलेश शर्मा, डॉ सूर्यकांत तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, बालेन्दु रघुवंशी, डाॅ सुधा पटेल, डाॅ भीम कुमार गौतम, डाॅ नारायण सिंह, डाॅ वैष्णो देवी चंदोरिया, डॉ प्रवीण वर्मा, डाॅ नीलेश महते, प्रीती आर्य, रश्मि शर्मा, आरती कबीर आदि उपस्थित थे।