शिवपुरी। बीएसएफ कांस्टेबल फिरोज खान उम्र 48 साल सोमवार-मंगलवार की रात ग्वालियर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनको सैनिक सम्मान के साथ टेकनपुर में अंतिम सलामी दी गई। अंतिम नमन करने के लिए एसडीएम श्रीवास्तव एसडीओपी अनूप और संजय चतुर्वेदी के साथ बीएसएफ के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
कांस्टेबल फिरोज खान के मामा शरीफ खान और छोटे भाई अशरफ ने बताया कि फिरोज रात को 3 बजे के करीब टेकनपुर में अपने रिलीवर को लेने बाइक से जा रहे थे तभी टेकनपुर के नजदीक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पहले टेकनपुर में उन्हें सलामी दी गई फिर शिवपुरी में उन्हें सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। बताया गया कि वह अपनी मां से मिलने मंगलवार को शिवपुरी आने वाले थे।
पूरा परिवार बीएसएफ में दे रहा है सेवाएं
फिरोज खान के पिता अशरफ खां का 1983 में जम्मू कश्मीर में पांडुरोग के चलते इंतकाल हो गया था। मां हुसैनी बेगम बीएसएफ कोलकाता के नर्सिंग स्टाफ में सेवा दे रही हैं। बड़े बेटे फिरोज खान भी नर्सिंग सेवा ज्वाइन करने के साथ देश में कई स्थानों पर पदस्थ रहे। उनके छोटे भाई बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर पंजाब में पदस्थ हैं।