शिवपुरी। अप्रैल में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर देखा गया। अधिकतम तापमान 8 दिन 40 डिग्री पार रहा। जबकि अन्य दिन पारा इससे नीचे रहा। न्यूनतम तापमान में भी उतार चढ़ाव साफ तौर पर देखने में आया है। सीजन में इस बार अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं दो दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने के शुरुआती 8 दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। इसके बाद 9 अप्रैल को 40.07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिर लगातार 9 दिन तक पारा 40 डिग्री से नीचे ही बना रहा। 18 अप्रैल को अधिकतम पारा 42.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
19 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री रहा और फिर अगले चार दिनों तक तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया। 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तापमान लगातार 40 डिग्री पार बना रहा और 27 अप्रैल को दो डिग्री पार गिरने के बाद 28 व 29 को फिर से पारा 41 डिग्री पार रहा। हालांकि महीने के आखिरी दिन तापमान 38.4 डिग्री पर आ गया। यानी अप्रैल के 22 दिन तापमान 40 डिग्री नीचे बना रहा। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का दौर बना रहा।
अधिकतम तापमान दो दिन के भीतर 3.5 डिग्री नीचे आ गया है। 29 अप्रैल को 41.3 डिग्री पारा था जो 30 अप्रैल को 38.4 डिग्री और अब 1 मई को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं दो दिनों से न्यूनतम पारा 25.6 डिग्री सेल्सियस पर टिका है। चार दिनों से रातें ज्यादा गर्म हैं।
इस बार 25 मई से नौतपा प्रारंभ हो रहे:
इस साल नौतपा 25 मई से प्रारंभ हो रहे हैं। जबकि पिछले साल 2023 में नौतपा 26 मई से प्रारंभ हुए थे। इस बार 2 जून 2024 तक नौतपे जारी रहेंगे। यदि मौसम साफ रहा तो गर्मी ज्यादा पड़ेगी।