बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में आने वाले झिरी रोड पर झलवासा गांव के पास एक ट्रैक्टर और आयशर मे आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में ट्रैक्टर के 2 टुकड़े हो गए है। इस घटना में ट्रेक्टर चालक भी घायल हुआ है। पीड़ित ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर बैराड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बैराड़ थाना सीमा में रहने वाले देवेंद्र धाकड़ ने इस बार प्याज की फसल की थी। इस फसल को वह अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर शिवपुरी मंडी में बेचने लाया था। देवेन्द्र प्याज की फसल बेचकर वापस लौट रहा था और झिरी रोड पर झलवासा के पास पहुंचा था तभी आमने से आ रही एक मिनी आइसर ट्रक HR 63F1106 ने ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में इसका ट्रैक्टर टूट गया और उसे गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।