शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण में सुबह 09 बजे तक 16.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। वही 11 बजे तक 34ण्53 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस मतदान में महिलाएं पुरुषों से 7 प्रतिशत पीछे चल रही है। वही अभी तक के मतदान में किसी भी प्रकार की अप्रिय खबर नहीं आई है।
शिवपुरी जिले में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में आने वाली शिवपुरी विधानसभा क्रमांक 25 पुरुष मतदाताओं ने 36.04 प्रतिशत,महिलाओं ने 37.32 प्रतिशत मतदान किया है वही पिछोर विधानसभा क्रमांक 26 में 37.42 प्रतिशत पुरुषों ने ओर 31ण्63 प्रतिशत मतदान महिलाओं ने किया है। विधानसभा क्रमांक 27 कोलारस में पुरुषों के प्रतिशत का आकडा 37ण्374 प्रतिशत आया है और महिलाओं का 31.69 प्रतिशत है वही केवल कोलारस विधानसभा में थर्ड जेंडर ने वोटिंग की है। थर्ड जेंडर में मतदान का प्रतिशत 55055 आया है। वही इन तीनों विधानसभाओं के प्रतिशत का आंकड़ा निकाले तो कोलारस विधानसभा वोटिंग में सबसे आगे चल रही है।